West Bengal

तस्करी से पहले गांजा के साथ दो गिरफ्तार

गांजा के साथ दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एनजेपी थाने की पुलिस ने तस्करी से पहले गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम शंभू दास और दीपू कुमार दास है। दोनों कोलकाता के निवासी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार शाम दो लोग सिलीगुड़ी के तीनबत्ती मोड़ पर कोलकाता जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। तभी गुप्त सूचना के आधार पर एनजेपी थाने की पुलिस ने तीनबत्ती मोड़ से सटे एक बस स्टॉप पर छापेमारी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। जब उसकी बैगों की तलाशी ली गई तो लगभग 10 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों को शुक्रवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top