बुलंदशहर, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में गुरुवार को नकली करेंसी छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। थाना खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपये की नकली करेंसी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) तेजवीर सिंह ने बताया पकड़े गए आरोपितों के नाम मुबीन और अंकित हैं। इनके साथी सुनील और मोहित फरार हैं। ये लोग काफी दिनों से नकली नोट छापकर बाजार में खपा रहे थे। गिरफ्तारी की कार्रवाई थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के धाकड़ गांव के निकट से हुई, जहां से यह पूरा मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है और फरार आरोपितों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
