
बीरभूम, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के सिउड़ी थाने की पुलिस ने सोमवार देर रात दो लोगों को आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि दोनों एक तृणमूल नेता की हत्या की साजिश रच रहे थे।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हेमंत साहा और स्वर्णेंदु मंडल के रूप में हुई है। दोनों सिउड़ी-1 ब्लॉक के निवासी हैं और इलाके में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थक माने जाते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपितों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों ने दस हजार में झारखंड से अवैध आग्नेयास्त्र खरीदा था। उनके पास से एक बंदूक और दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि किस वजह से तृणमूल नेता की हत्या की योजना बनाई गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपितों को रिमांड पर लेकर और पूछताछ करेगी, ताकि साजिश के पीछे के असली कारण और अन्य शामिल लोगों का पता लगाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
