Assam

50 लाख रुपये की प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार

असमः कछार में भारी मात्रा में कफ सिरप के साथ गिरफ्तार दो तस्करों की तस्वीर

कछार (असम), 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । कछार पुलिस ने दिघोरखाल टोल गेट पर विशेष नाका लगाकर पुलिस द्वारा चलाए गये अभियान के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। इस संबंध में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

कछार पुलिस ने रविवार काे बताया कि बीती रात दिघोरखाल टोल गेट पर विशेष नाका लगाकर पुलिस द्वारा चलाए गये अभियन के दौरान एक वाहन (एमजेड-01एडी-0355) को रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन से ट्राइप्रोलिडाइन हाइड्रोक्लोराइड और कोडीन फॉस्फेट सिरप (विन्कोफ-प्लस) के कुल 56 कार्टून बरामद हुए। प्रत्येक कार्टून में 150 बोतलें थीं। प्रत्येक बोतल 100 मिलीलीटर की है, जिससे कुल मात्रा 8,40,000 मिलीलीटर (कुल 8,400 बोतलें) हो गई। इन्हें कानूनी प्रक्रिया के अनुसार जब्त कर लिया गया है।

गिरफ्तार दोनों की पहचान मिजोरम के आइजोल निवासी लालछुआनफेला और मैथ्यू ज़ोनुनमाविया के रूप में की गयी है। इस संबंध में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गयी है। बरामद कफ सिरप की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गयी है।———————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top