CRIME

वाहन जाँच के दौरान शराब के साथ दो गिरफ्तार।

बरामद शराब

नवादा , 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में जौली थानाक्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जाँच चौकी पर गुरुवार को वाहन जाँच के दौरान देशी-विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में समेकित जाँच चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शराबबंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से झारखंड से बिहार आनेवाली सभी वाहनों की गहन तलाशी की जाती है।इसी दौरान झारखंड से आ रही यात्री बस को रोक कर तलाशी के दौरान बैग में रखे हंड्रेड पाइपर डीलक्स व्हिस्की 750 एमएल के 25 बोतल,ब्लैक डॉग ट्रिपल गोल्ड व्हिस्की 750 एमएल के 5 बोतल,ब्लैक डॉग ब्लैक रिजर्व व्हिस्की 750 एमएल के 5 बोतल और ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की के 750 एमएल के 3 बोतल विदेशी शराब के साथ सिवान के दडरौंदा थानाक्षेत्र के खडसरा निवासी जय किशोर सिंह के पुत्र मोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

अन्य मामले में वाहन जाँच के दौरान स्कूटी संख्या बीआर 21 एक्स 5889 का तलाशी दौरान देशी शराब के साथ रजौली थानाक्षेत्र के परमेश्वर बिगहा निवासी जदु राजवंशी के पुत्र अनीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top