
गुवाहाटी, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । बशिष्ठ थाना पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। बशिष्ठ पुलिस ने लालमाटी इलाके में तलाशी अभियान चलाकर एक चोर को गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान 23 वर्षीय सोहिल हुसैन के रूप में हुई है। आरोपित को एनएच-27, लालमाटी के पास से गिरफ्तार किया गया।
उसके पास से बरामद चोरी के सामानों में इंडेन कंपनी का एक भरा हुआ एलपीजी सिलेंडर, बिना नंबर प्लेट की एक सुजुकी स्कूटी तथा एक रियलमी मोबाइल फोन शामिल हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपित की निशानदेही पर हाथीगांव थाना क्षेत्र के तहत सुकाफ़ा नगर, नटबोमा में एक और तलाशी अभियान चलाया गया, जहां एक आदतन चोरी का माल खरीदने वाले अबू बक्कर (57) को गिरफ्तार किया गया।
अबू बक्कर के कब्जे से बरामद चोरी के सामानों में चार एलपीजी सिलेंडर (जिसमें एक खाली) तथा एक की-पैड मोबाइल फोन शामिल हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
