Haryana

हिसार : नगर पालिका उकलाना के फर्जी चेक घोटाले मामले में महिला सहित दो गिरफ्तार

हिसार, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । उकलाना पुलिस ने नगर पालिका उकलाना से जुड़े लगभग 12 लाख रुपये के फर्जी चेक घोटाले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 70 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। मामले में जांच अधिकारी एएसआई राजबीर सिंह ने मंगलवार काे बताया कि उकलाना थाना में जिला नगर आयुक्त कार्यालय, हिसार से प्राप्त शिकायत व जांच रिपोर्ट में पाया गया कि नगर पालिका उकलाना में फर्जी चेक के माध्यम से लगभग 12 लाख का गबन किया गया था। जांच में तत्कालीन सचिव, प्रधान, लिपिक और निजी फर्म ओरियन इंटरप्राइजिज लि. से जुड़े लोगों की संलिप्तता सामने आई।पुलिस ने जांच रिपोर्ट के आधार पर उकलाना थाना में इस वर्ष 17 जून को केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस टीम ने सघन प्रयासों के बाद अग्रोहा निवासी नीलम व जाजन वाला निवासी महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 70 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी नीलम और महेंद्र सिंह गबन के मामले में संलिप्त थे। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज ​दिया गया। शेष गबन की गई राशि की बरामदगी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top