
रांची, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस ने पिठौरिया थाना क्षेत्र में हुए लुम्बा उरांव हत्याकांड को सिर्फ आठ घंटे में खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में मृतक की पत्नी गीता देवी और उसके प्रेमी इरफान अंसारी शामिल है। दोनों ने मिलकर लुम्बा उरांव की हत्या की थी, क्योंकि वह उनके अवैध संबंध में बाधा बन रहा था। शुक्रवार को डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने प्रेस वार्ता में बताया कि कि 20 अगस्त को पिठौरिया थाना क्षेत्र में लुम्बा उरांव का शव मिला था। इस घटना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व ग्रामीण एसपी कर रहे थे।
पिछले आठ सालों से उनके बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पुलिस टीम ने जांच शुरू की और 21 अगस्त को दो आरोपितों इरफान अंसारी (कांके, रांची) और गीता देवी (लुम्बा उरांव की पत्नी) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि पिछले आठ सालों से उनके बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसका लुम्बा उरांव विरोध कर रहा था। इसी वजह से दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। योजना के तहत, गीता देवी ने 19 अगस्त को अपने देवर के फोन से लुम्बा को फोन किया और उसे कांके में किराए का मकान दिखाने के बहाने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पास बुलाया। 20 अगस्त को जब लुम्बा वहां आया तो इरफान उसे अपने साथ ले गया।
इरफान यूट्यूब से नशीला दवाई खिलाकर मारने का तरीका सीखा था। उसने पहले लुम्बा को बहुत ज्यादा शराब पिलाई और अमूल कुल में नशीली दवा मिलाकर दी। जब लुम्बा बेहोश हो गया, तो इरफान ने उसे अपनी मारुति ओमनी कार में बैठाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद, उसने शव को मौवनाजारा-सिमलबेड़ा रास्ते पर फेंक दिया।
पुलिस ने जांच के दौरान हत्या में इस्तेमाल की गई मारुति ओमनी कार (संख्या- जेएच01 डीए-4186) और एक मोटरसाइकिल (संख्या- जेएच01सीआर-2403) को जब्त कर लिया है। इसके अलावा, घटनास्थल से 8 पीएम शराब की खाली बोतल, अमूल कुल के दो खाली डिब्बे, और नींद की गोलियों के खाली पत्ते भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपितों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं, जिनसे उन्होंने एक-दूसरे से संपर्क किया था। एसएसपी ने बताया कि लुम्बा की पत्नी गीता देवी पिछले डेढ़ साल से इरफान के साथ रह रही थी और उसने अपने पति की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए गांव में उसके कमरे में एक सीसीटीवी कैमरा भी लगवा रखा था। इस कैमरे का एक्सेस उसके और इरफान के फोन पर था।
छापेमारी टीम में डीएसपी अमर कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी अभय कुमार, सत्यदेव प्रसाद, संतोष यादव, पिठौरिया थाना, दीनबंधु दुबे सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
