
झज्जर, 16 जून (Udaipur Kiran) । समसपुर निवासी कारोबारी विकास की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में विकास का कारोबारी पार्टनर और बुलडोजर (जेसीबी) ऑपरेटर शामिल हैं। गांव समसपुर माजरा का निवासी विकास 10 जून को गांव छोछी के निकट एक भट्ठा परिसर में कीचड़ युक्त गड्ढे में मृत अवस्था में मिला था। लेकिन मृतक की मां व पत्नी ने विकास की हत्या किए जाने का शक जताया था।
थाना दुजाना की डीघल पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि विकास की मां शिकायत देते हुए बताया था कि 10 जून को उनका बेटा छोछी ईंट भट्टे पर काम के लिए गया हुआ था। इसी दौरान अक्षय नाम के व्यक्ति ने उनको फोन से सूचना दी कि उनका लड़का गड्ढे में गिर गया है। विकास की मां ने शक जताया कि उनके बेटे की हत्या अक्षय और जेसीबी ऑपरेटर ने की है। इस शिकायत पर थाना दुजाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया। उच्च अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
मामले में कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अक्षय और शालू राम निवासी गोयला कलां जिला झज्जर के तौर पर की गई। आरोपियों अदालत झज्जर में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से निवेदन किया था। चालीस से अधिक ग्रामीण सोमवार सुबह झज्जर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी मिले थे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
