
प्रयागराज, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित मऊआइमा थाने की पुलिस टीम ने आभूषण कारोबारी की हत्या मामले में सोमवार को एक बाल अपचारी समेत दो आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए एक युवक को जेल भेज दिया। जबकि बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपितों में मऊआइमा थाना क्षेत्र के बराडीह सिकन्दरपुर गांव निवासी दीवेन्द्र सिंह पुत्र लालता प्रसाद के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। दोनों के खिलाफ स्थानीय थाने में धारा-103(1)/238(बी) भारतीय न्याय संघिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 17 अगस्त को थाना मऊआइमा क्षेत्र के हरखपुर गांव स्थित नहर के पास उपरोक्त अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पैसे के लेन-देन के विवाद को लेकर अमन सोनी पुत्र अजय सोनी निवासी मानीउमरपूर थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज के साथ मार-पीट कर नहर में फेंक दिया गया था, जिससे अमन सोनी की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी । उक्त घटना के सम्बंध में थाना मऊआइमा पर प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था ।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
