
सिलीगुड़ी, 11अगस्त (Udaipur Kiran) । माटीगाड़ा स्थित एक मॉल के अंदर सैलून स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार के काले कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में एक युवती सहित दो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम विवेक कुमार महतो और आकृति गुरूंग है। विवेक कुमार महतो सिलीगुड़ी का निवासी है जबकि आकृति गुरूंग दार्जिलिंग की निवासी है।
सूत्रों के अनुसार, माटीगाड़ा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि मॉल के अंदर एक सैलून में देह व्यापार के काले कारोबार का धंधा चल रहा था। इसी आधार पर डिटेक्टिव डिपार्टमेंट और माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक युवक और एक युवती को आपत्तिजनक हालात में पाया जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार को दोनों आरोपितों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। डीडी के साथ माटीगाड़ा थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
