
मुरादाबाद, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । थाना छजलैट पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में थाना सिविल लाइन क्षेत्र निवासी एक नाबालिग समेत दो आरोपितों को मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जहां से एक आरोपित को जिला कारागार और उसके नाबालिग साथी को किशोर बाल सुधार गृह में भेज दिया गया।
थाना छजलैट की महिला उप निरीक्षक रेखा श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने रविवार को थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी घर पर थी। जिसे थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अगवानपुर निवासी कार्तिक पुत्र राजपाल सिंह अपने एक नाबालिग के साथी के साथ उसे मोटरसाइकिल पर पहले फुसलाकर ले गया था, इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता रोती बिलखती घर आई और उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिवार वालों को दी।
सब इंस्पेक्टर रेखा श्रीवास्तव ने आगे बताया कि मामले में आरोपित कार्तिक और उसके नाबालिक साथी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपित कार्तिक को जिला कारागार और उसके नाबालिग साथी को किशोर बाल सुधार गृह में भेज दिया गया।
आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक कुलदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार, महिला कांस्टेबल कमलेश रानी, हेड कांस्टेबल शब्धाधार और कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
