घर बैठे 5 से 12 हजार प्रतिदिन कमाने का लालच देकर की ठगीहिसार, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । साइबर अपराधों पर साइबर थाना पुलिस ने टेलीग्राम टास्क वर्क के नाम पर निवेश का लालच देकर लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के जिला झालावाड़ के गांव दुलाङा के रहने वाले दो आरोपियों सोनू मीणा व सुरेश मीणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल ने मंगलवार को बताया कि गत 30 जुलाई को एनसीसीआरपी पोर्टल से एक शिकायत थाना साइबर हिसार में प्राप्त हुई। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें 24 जुलाई को एक व्हाट्सऐप नंबर से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड में एचआर असिस्टेंट बनकर मैसेज मिला, जिसमें घर बैठे पांच से 12 हजार रुपये प्रतिदिन कमाने का प्रलोभन दिया गया। पहले छोटे-छोटे टास्क पूरे करवाकर 180 रुपये का भुगतान किया गया और बाद में अधिक मुनाफे का लालच देकर विभिन्न टेलीग्राम लिंक के माध्यम से निवेश कराए गए। धीरे-धीरे शिकायतकर्ता से कुल लगभग आठ लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों और यूपीआई आईडी के जरिए ठग लिए गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके कार्रवाई करते हुए बैंक लेन-देन और साइबर ट्रेल की गहन जांच के बाद आरोपियों की पहचान कर उपरोक्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी सुरेश मीणा के आईसीआईसीआई बैंक खाते में चार लाख रुपये आने का खुलासा हुआ और आरोपी सोनू मीणा ने यह बैंक खाता कमीशन पर गिरोह को उपलब्ध कराया था। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
