Uttar Pradesh

मारपीट मे ं घायल युवक की मौत मामले में दो गिरफ्तार

पब्लिक फोटो

सुल्तानपुर, 20 जून (Udaipur Kiran) । दोस्तपुर थानाक्षेत्र में बकरी चराते समय हुई मारपीट में घायल इब्राहिम अंसारी की मौत के बाद शुक्रवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने तक अंतिम संस्कार से इंकार किया था। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने परिजनों को अवगत कराया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है, तब परिजन माने।

दोस्तपुर के गोसैसिंहपुर गांव में एक बाग में दानूपट्टी निवासी आरोपी आशाराम और सौरभ दुर्गाप्रसाद आम के पेड़ पर चढ़े हुए थे। गोसैसिंहपुर निवासी इब्राहिम ने उन्हें गिराने की चेतावनी दी। इस बात से नाराज होकर दोनों ने उतरकर लात-घूंसों और डंडों से इब्राहिम की पिटाई कर दी। मोहम्मद रियान ने बीच-बचाव कर इब्राहिम को बचाया। गंभीर चोटों के कारण इब्राहिम को पहले बिरसिंहपुर अस्पताल ले जाया गया। फिर मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर और वहां से लखनऊ रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सिर की चोट के कारण ऑपरेशन की जरूरत थी। जहां लखनऊ के बलराम अस्पताल मे 12 दिन बाद गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस की निष्क्रियता से नाराज परिजनों ने एसपी कुंवर अनुपम सिंह से शिकायत की। एसपी ने थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सिंह को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। मृतक के भाई नवाब अंसारी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया। शुक्रवार को परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जहाँ सुरक्षा की दृष्टि से दोस्तपुर, गोसाईंगंज, धनपतगंज, मोतिगरपुर समेत कई थानो की फोर्स लगाई गई थी।

सीओ विनय गौतम ने बताया कि विवेचना में धाराएं बढ़ाते हुए दोनों नमाजद आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। मृतक कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब से लौटा था। उसकी दो बेटियां अनीसा और रईसा हैं। पत्नी खतमुल निशा पति की मौत से बेहाल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top