CRIME

पटाखा के अवैध भंडारण मामले में दो गिरफ्तार, 1096 किलोग्राम पटाखा बरामद

अवैध पटाखा कारोबार के संबंध में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर विवेक कि छाया चित्र
प्रयागराज; अवैध पटाखा गोदाम में पुलिस का छाया, दो गिरफ्तार आरोपितों का छाया चित्र

प्रयागराज, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित फूलपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को बाबूगंज बाजार में पटाखा के अवैध गोदाम में छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने मौके से लगभग 1096किलोग्राम पटाखा बरामद किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर विवेक ने बताया कि पटाखा के अवैध कारोबार के मामले में गिरफ्तार आरोपित गिरजा शंकर जायसवाल और अंश केसरवानी हैं। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर दीपावली पर्व के मद्देनजर पटाखा के अवैध कारोबार एवं भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फूलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाबूगंज बाजार में दो लोग पटाखा का अवैध रूप से भंडारण कर बिक्री कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर अवैध गोदाम से लगभग 1096 किलोग्राम पटाखा एवं बारूद बरामद किया है। मौके से गिरफ्तार दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top