
धर्मशाला, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना फतेहपुर के खटियाड़ में नाकाबन्दी के दौरान मोटरसाईकिल सवार दो युवकों से 8.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में अभय पठानिया पुत्र अजय सिंह व रोहित सिंह पुत्र रछपाल सिंह दोनों निवासी गांव मिनता, डाकखाना नरनूँह, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि चिट्टे के साथ पकड़े गए दोनों आरोपितों को गिरफतार करके उनके खिलाफ पुलिस थाना फतेहपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
