HEADLINES

अमेरिका में ‘डंकी इमिग्रेशन’ मामले में करनाल से दो गिरफ्तार

नई दिल्ली, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को अमेरिका में गैरकानूनी प्रवास (डंकी इमिग्रेशन) से जुड़े मानव तस्करी के एक मामले में दो लोगों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है।

जांच एजेंसी ने गैरकानूनी प्रवास (डंकी इमिग्रेशन) से जुड़े मामलों में हरियाणा के करनाल में दो जगह, यमुनानगर (हरियाणा) और गुरदासपुर (पंजाब) में एक-एक जगह एनआईए ने छापा मारकर तलाशी ली। एनआईए की टीम ने हरियाणा से रवि कुमार और गोपाल सिंह नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान इनके पास से डिजिटल उपकरण और अन्य सामग्री बरामद की गई है जिसकी जांच चल रही है।

एनआईए की जांच में सामने आया है कि करनाल निवासी रवि और गोपाल एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा थे। ये गिरोह भारतीय नागरिकों को अमेरिका में वैध यात्रा के झूठे वादे कर फंसाता था। गोपाल ने जय कुमार नामक एक अन्य आरोपित और रवि के साथ मिलकर कई पीड़ितों को अमेरिका भेजने की साजिश रची। रवि ने न सिर्फ होटल बुकिंग और यात्रा की व्यवस्था की, बल्कि वह अन्य पीड़ितों का एजेंट भी बनाया। वह पीड़ितों और उनके परिवारों से पैसे वसूलने में भी शामिल था।

मामला नारनौल (हरियाणा) निवासी शुभम सैनी से जुड़ा है। उसे अमेरिका में इस वर्ष जनवरी में सीमा पर पकड़ा गया था और भारत वापस भेज दिया गया था। नारनौल पुलिस को दी गई शिकायत में सैनी ने बताया कि उसे दक्षिण और मध्य अमेरिकी देशों के रास्ते अमेरिका ले जाया गया, जहां उसे बंदी बनाकर रखा गया और प्रताड़ना दी गई। उसके और उसके परिवार से कुल 42 लाख रुपये की फिरौती भी वसूली गई। एनआईए इस मामले की जांच में जुटी है। एजेंसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में आगे बढ़ रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top