
उत्तर 24 परगना, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
विश्वकर्मा पूजा के दिन पतंगबाजी के द्वारा पूर्व सैनिक की जान चीनी मांझे से चली गई थी । इसी कारण पुलिस के द्वारा तत्परता से चीनी मांझा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत उत्तर 24 परगना के घोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने चीनी सिंथेटिक मांझे के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की। दोनों मामलों में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित चीनी मांझा जब्त किया गया है।
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि पहला मामला घोला थाना केस संख्या 317/25, के तहत पुलिस ने सुजीत बर( 32 वर्षीय) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से विभिन्न रंगों के कुल 110 पीस चीनी मांझा थ्रेड रील (प्रत्येक लगभग 1200 गज), 10 पीस चीनी मांझा थ्रेड रील (प्रत्येक लगभग 2400 गज), तीन पीस चीनी मांझा थ्रेड रील (प्रत्येक लगभग छह हजार गज), सात लटाई (प्रत्येक लगभग दो हजार गज मांझा लिपटा हुआ) बरामद किया है।
इसी प्रकार दूसरा मामला घोला थाना केस संख्या 318/25 में पुलिस ने रोहित विश्वास(65 वर्षीय) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से विभिन्न रंगों की 17 चीनी मांझा रील बरामद की गई, जिनमें शामिल हैं पांच काली रंग की रील (प्रत्येक लगभग 2900 गज), तीन हरे रंग की रील (प्रत्येक लगभग 2400 गज), तीन हल्के पीले रंग की रील (प्रत्येक लगभग 2400 गज), तीन बैंगनी रंग की रील (प्रत्येक लगभग 2400 गज), एक लाल रंग की रील (लगभग 800 गज), एक भूरे रंग की रील (लगभग 800 गज), एक ग्रे रंग की रील (लगभग 800 गज)।
दोनों मामलों में आरोपितों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 223/125 और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 की धारा 15 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधित चीनी मांझा न केवल पर्यावरण के लिए खतरनाक है बल्कि इससे इंसानों और पक्षियों की जान पर भी खतरा बना रहता है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
