
हरिद्वार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । निर्माणाधीन पुलों से स्लीव व शोकर चोरी करने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी किया माल भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज थाना बहादराबाद पुलिस को निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग से सामान चोरी होने की सूचना मिली।
सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहां शैलेन्द्र कुमार (इंजीनियर) ने पुलिस टीम के साथ मिलकर निर्माणाधीन पुल में प्रयोग होने वाले स्लीव, शोकर (लगभग 20 (पीस) चोरी करने वाले दो आरोपितों को धर दबोचा। पुलिस ने दोनों आरोपितों के पास से चोरी किया सामान बरामद कर लिया।
पकड़े गए आरोपितों के नाम पते अजीम व इमरान निवासीगण ग्रीन पार्क कॉलोनी रूडकी कोतवाली सिविल लाईन रूडकी हरिद्वार बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
