Jammu & Kashmir

अनंतनाग से भारी मात्रा में भूक्की जब्त, दो गिरफ्तार

श्रीनगर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने अनंतनाग से भारी मात्रा में भूक्की जब्त की और दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अनंतनाग में एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए बिजबिहाडा पुलिस स्टेशन की एक टीम ने डोनीपोरा बिजबिहाडा में नाके के दौरान एक वाहन (टाटा मोबाइल) जिसका पंजीकरण संख्या जेके21ए-3990 था को रोका गया जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। तलाशी के दौरान उक्त वाहन से 136.3 किलोग्राम भूक्की जैसा पदार्थ बरामद किया गया। दोनों आरोपियों की पहचान सुनील कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी गांधी कैंप जालंधर, पंजाब और बॉबी पुत्र बलबीर दास निवासी तिलक नगर जालंधर, पंजाब के रूप में हुई है। अपराध में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि संबंधित पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस खेप के पीछे की आपूर्ति श्रृंखला और नेटवर्क की पहचान के लिए आगे की जाँच जारी है।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top