Maharashtra

कल्याण में 22 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स बरामद, दो गिरफ्तार

मुंबई, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । कल्याण में पुलिस ने 22 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स के साथ दो ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया है। कल्याण मार्केट पुलिस इन दोनों से गहन छानबीन कर रही है।

कल्याण डिवीजन के पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे ने रविवार को बताया कि कल्याण में दो ड्रग सहित दो ड्रग पेडलरों के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस टीम कल्याण में निगरानी कर रही थी। मौके पर पहले से ही उपस्थित पुलिस टीम ने मोहम्मद कैफ और फरदीन शेख की तलाशी ली। इन दोनों के पास 22 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स मिली। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top