
गौतमबुद्ध नगर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । युवक की महिला के साथ अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दो युवकों को थाना फेस-वन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना फेस -वन के प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि एक युवक ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो लोगों ने एक महिला के साथ उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर पुलिस ने दोनों आरोपित आतिफ तथा ऋषि को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों आरोपिताें ने पीड़ित को बदनाम करने के लिए यह वीडियो वायरल किया था। उन्होंने बताया कि उन्हें आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
