Haryana

पानीपत: चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

पुलिस हिरासत में घरों में चोरी करने वाले आरोपी

पानीपत, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस टीम ने आंगवाड़ी केंद्र व घेर में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को मंगलवार शाम को उग्राखेड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों से चोरी की दो वारदातों का खुलासा किया है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार शाम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक गैस सिलेंडर लेकर उग्राखेड़ी मोड़ पर खड़े है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में अपनी पहचान राशिद उर्फ कालू निवासी ज्योति कॉलोनी व नवसाद निवासी प्रकाश नगर के रूप में बताई। सिलेंडर बारे पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बीते मई महीने में गांव नौल्था में आंगवाड़ी केंद्र से चोरी करना स्वीकार किया।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त 5 मई की रात गांव करहंस में घेर से इन्वर्टर व बेटरी चोरी करने बारे स्वीकार किया है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया वे नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर चोरी की उक्त वारदातों का अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी का एक गैस सिलेंडर बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top