
प्रयागराज, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस टीम ने सोमवार को सिविल लाइन बस अड्डे के पास से दो लोगों को
गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर जान लेवा हमले का आरोप है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपितों में मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के छोटा चौराहा निवासी उज्ज्वल गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राकेश गुप्ता और अंकित केसरवानी पुत्र स्वर्गीय संदीप केसरवानी हैं। दोनों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में जाले लेवा हमले का केस दर्ज किया गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
