
नई दिल्ली, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिमी जिले के जनकपुरी इलाके में गिरोह बनाकर वर्चस्व स्थापित करने के लिए गुरुवार को एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपित मंगल व उसके साथी जीतू पासवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपित मंगल ने नाबालिग रहते हुए हत्या की एक वारदात को अंजाम दिया था। मंगल पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज मिले हैं। आरोपितों के कब्जे से खून से सना चाकू, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हुई है। मोबाइल फोन से एक वीडियो भी मिला है जिसमें मंगल ने वर्चस्व व गिरोह बनाने के लिए हत्या की बात कुबूल की है।
पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त दराडे शरद भास्कर ने शनिवार को बताया कि 20 नवंबर को पुलिस को पंखा रोड पर खन्ना अस्पताल के सामने एमसीडी कार्यालय सीतापुरी के पास खून से लथपथ एक व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस नेद जांच के दौरान पीड़ित के सीने के दाहिने हिस्से में चाकू के हमले से बने जख्म दिखाई दिए। तत्काल उसे डीडीयू अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अलावा क्राइम और एफएसएल की टीमों ने भी मौके का निरीक्षण कर सुराग जुटाए। इसके बाद हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान मृतक की पत्नी ने उसकी पहचान चाणक्य प्लेस पार्ट-2 निवासी हनी चौहान में की। बताया कि वह पेशे से चालक था। आगे की जांच में पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो दो स्कूटीसवार संदिग्ध भागते दिखाई दिए। स्कूटी की जांच में यह एक युवती के नाम से पंजीकृत मिली। उस युवती ने स्कूटी पर पीछे बैठे शख्स की पहचान उसके मंगेतर तिलक नगर निवासी जीतू पासवान के रूप में की और पुलिस ने जीतू को गिरफ्तार कर लिया। जीतू की निशानदेही पर तिलक नगर निवासी मुख्य आरोपित मंगल को भी दबोचकर इनके पास से उक्त चाकू इत्यादि बरामद किया।
———————-
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी