Haryana

पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

जिला नागरिक अस्पताल में कुख्यात बदमाश इलाज करवाता हुआ
घायल इलाज करवाता हुआ
पलवल सीआईए इंचार्ज दीपक गलिया

पलवल, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पलवल जिले में देर रात सीआईए पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों पर हत्या, लूट और डकैती समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी।

पलवल सीआईए इंचार्ज दीपक गुलिया ने शनिवार को प्रेस-वार्ता में बताया कि सीआईए पलवल टीम को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर दीपक गुलिया की टीम ने घेराबंदी की, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायर किया, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने मौके से दोनों बदमाशों को काबू कर लिया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मसाना निवासी बबलू उर्फ देशराज और उसके साथी के रूप में हुई है। दोनों पर हरियाणा व उत्तर प्रदेश के कई थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट और रंगदारी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस व अन्य हथियार भी बरामद किए हैं।

दीपक गुलिया ने बताया कि एसपी रुण सिंगला के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराध कर समाज में भय का वातावरण फैलाने वाले लोग चाहे कितने भी शातिर क्यों न हों, पुलिस उन्हें जल्द सलाखों के पीछे भेजेगी।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top