
हरिद्वार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गौवंश संरक्षण स्क्वाड और थाना भगवानपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में रंगेहाथ गौकशी करते दो गौतस्करों को गिरफ्तार किया है। मौके से 210 किलोग्राम गोमांस, पशु के अन्य अंग व गौकशी के उपकरण बरामद हुए हैं।मौके से फरार दो आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।
उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड व थाना भगवानपुर पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि हलजौरा गांव से शाहमंसूर जाने वाले जंगल के बीच कुछ लोग गाय काट रहे हैं। सूचना पर तुरंत पुलिस टीम ने छापेमारी की तो जंगल में पेडो के नीचे 04 व्यक्ति दिखाई दिये, जिनमे से 03 काट छांट कर रहे थे व 01 रोशनी कर रहा था।
पुलिस की दबिश पड़ते ही चारों व्यक्ति विभिन्न दिशाओं में भाग पडे जिनका पीछा कर पुलिस टीम ने 02 आरोपित को कुछ दूरी पर दबोच लिया जबकी अंधेरे का फायदा उठाकर 02 अन्य फरार हो गए। थाना भगवानपुर में आरोपितों के खिलाफ उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
गोवंश संरक्षण स्क्वायड के उप निरीक्षक शरद सिंह व भगवानपुर पुलिस के दरोगा प्रदीप चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में अब्दुर्रहमान उर्फ दुल्ला पुत्र अख्तर निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर व इकरार पुत्र साबिद निवासी गोकुलवाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला