CRIME

सोसाइटी में प्रवेश को लेकर मारपीट, दो गिरफ्तार

सोसाइटी में गलत दिशा से प्रवेश को लेकर  मारपीट, दो गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिसरख थाना क्षेत्र में एक सोसाइटी में तैनात सिक्योरिटी गार्डों और वहां रहने वाले एक व्यक्ति के बीच बीती रात शुक्रवार को मारपीट हो गई। यह मामला रेजिडेंट के गलत दिशा से सोसाइटी में कार प्रवेश के दाैरान गार्ड्स के मना करने पर हुआ। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने मारपीट करने वाले दो सिक्योरिटी गार्ड्स को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने शनिवार काे बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के आम्रपाली गोल फॉम सोसाइटी के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं। बीती रात वहां रहने वाला एक व्यक्ति गलत दिशा से सोसाइटी में कार से प्रवेश कर रहे थे। गार्ड ने उन्हें रोका तो दोनों पक्ष के बीच मारपीट हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले दो सिक्योरिटी गार्ड सत्यम और गौतम को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं साेसाइटी में रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में ही रेजिडेंट्स ने गार्ड्स के साथ मारपीट की। पुलिस ने गलती होने के बावजूद भी रेजिडेंस के खिलाफ कार्रवाई न कर एक तरफा कार्रवाई की है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top