काबुल, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने देश के दक्षिणी प्रांत उरुजगान में एक बड़े हथियार और गोला-बारूद के भंडार का खुलासा किया है। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
गृह मंत्रालय द्वारा रविवार शाम को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि त्रिन कोट शहर में की गई एक खुफिया कार्रवाई के दौरान यह जब्ती की गई। बयान में कहा गया है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने उरुजगान प्रांत की राजधानी त्रिन कोट में अभियान चलाया, जिसमें उन्हें भारी मात्रा में हथियार और सैन्य उपकरण मिले।
सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किए गए हथियारों में छह एके-47 राइफलें, एक भारी मशीन गन, पीके मशीन गनें, रॉकेट लॉन्चर और सैकड़ों हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। इसके अलावा, बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और सैन्य साजोसामान भी जब्त किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है और आशंका है कि इस मामले का संबंध आतंकी या अस्थिरकारी गतिविधियों से हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार पिछले साढ़े तीन वर्षों से देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को बहाल करने के उद्देश्य से अवैध हथियारों और गोला-बारूद के जखीरे को जब्त करने की व्यापक मुहिम चला रही है। अब तक हजारों हथियार और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की जा चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
