Uttrakhand

एसबीआई बैक घोटाले मामले में फरार चल रहे दो गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसबीआई से करोड़ों रुपये का गबन करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित बैंक में प्राईवेट जॉब करते थे।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली रूडकी पर 3 मई 2023 को नवलेन्द्र झा वर्तमान प्रबन्धक एसबीआई मुख्य शाखा जादूगर रोड रूडकी ने एसबीआई बैक मुख्य ब्रांच से 1.60 करोड़ रुपये का गबन कर लेने के संबंध में अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मुकदमा दर्ज कराया था।

मामले की विवेचना उप निरीक्षक आनन्द मेहरा कर रहे थे। विवेचना के दौरान अशोक कुमार पुत्र स्व. श्याम लाल निवासी आदर्श नगर रूडकी व टीपू कुमार पुत्र बलधार सिह निवासी सालियर रूडकी जो प्राइवेट तौर व एसबीआई बैक में कार्यरत थे के नाम प्रकाश में आए। पुलिस तभी से आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपितों अशोक कुमार निवासी आदर्श नगर रूडकी व टीपू कुमार पुत्र बलधार सिह निवासी सालियर रूडकी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top