
हरिद्वार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कलियर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में तस्करी की जा रही शराब को पकड़ा है। पकड़ी गयी शराब की कीमत दस लाख रुपये बतायी गयी है।
जानकारी के मुताबिक कलियर पुलिस आबकारी गोदाम से तेजूपुर देशी शराब के ठेके के लिए आंवटित 222 पेटी देशी शराब महिन्द्रा पिकअप में लादकर तेजुपुर के बजाए इमलीखेडा स्थित देशी शराब के ठेके पर उतारे जाने की मुखबिर से सूचना मिली।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पंहुचकर शराब ले जाने के कागजात चैक किये गए। कागजों में शराब की पंहुच, बिल्टी तेजुपुर के लिए थी, लेकिन दोनों ठेकेदारों की मिलीभगत से शराब को अवैध रूप से इमलीखेडा में उतरा जा रहा था। टीम ने शराब उतार रहे शाहनवाज व रजत को मौके से पकड़कर महिद्रा पिकअप को कब्जे में ले लिया। पिकअप से 222 पेटी शराब बरामद की।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पकड़ंे गए आरोपितों के नाम पते शाहनवाज निवासी पाडली गुर्जर थाना गंगनहर, हरिद्वार उम्र 30 वर्ष व रजत निवासी मौहम्मदपुर कोतवाली लक्सर, हरिद्वार उम्र 27 वर्ष बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों को चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
