HEADLINES

असम के कार्बी आंगलोंग में 11 करोड़ की मॉर्फीन जब्त, दो गिरफ्तार

कार्बी आंगलोंग (असम), 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । खुफिया सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए पुलिस टीम ने कार्बी आंगलोंग जिले में 11 करोड़ की मॉर्फीन जब्त की है। 10.71 किलो प्रतिबंधित पदार्थ को बीती मध्य रात्रि को असम-नगालैंड सीमा के पास गश्त के दौरान बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बुधवार काे इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कार्बी आंगलोंग ज़िले में पुलिस ने लगभग 11 करोड़ रुपये मूल्य की मॉर्फीन ज़ब्त की है। डिलाई इलाके में 6 माइल क्षेत्र में एक ट्रक को रोका गया, जहां अधिकारियों को ड्राइवर की सीट के पीछे छिपाई गई मॉर्फीन मिली।

वाहन में सवार दो लोगों को अवैध आपूर्ति नेटवर्क में शामिल होने के संदेह में हिरासत में लिया गया। पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

अधिकारी इस जब्ती को क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता बता रहे हैं।————————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top