कछार (असम), 27 अगस्त (Udaipur Kiran News) । पुलिस की तलाशी अभियान में कछार के कलाईनचर इलाके में बड़ी मात्रा में बर्मीज (म्यांमार) निर्मित लाखाें मूल्य की विदेशी सिगरेट जब्त की गई है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
कछार पुलिस ने बुधवार काे बताया कि चलाए गये तलाशी अभियान के दौरान एक ट्रक (एनएल-01एजी-9939) से लाखाें रुपए के सिगरेट काे जब्त किया। ट्रक के चालक बरखोला निवासी एबादुर रहमान और खलासी जमीलुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर दोनों से पूछताछ कर रही है। ———————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
