उत्तरकाशी, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोमवार को दोपहर में मौसम ने करवट बदली जिससे में टकनौर क्षेत्र में तेज गर्जन के साथ अकाशीय बिजली गिरने से दो गायों की मौत हो गई।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर में भटवाड़ी के छोलमी गांव जंगलों में बिजली गिरने से दो गाय की मौके पर मौत हो गई । ग्रामीण यशवीर नेगी ने बताया कि भारी बारिश और आकाशीय बिजली गर्जन के चलते के जंगलों में अचानक बिजली गिरने से दो गाय की मौके पर मौत हो गई । गाय दिनेश नेगी और धाम सिंह की बताई गई है। इधर ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है ।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
