गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-56 में एक खुले मैनहोल में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। सड़क किनारे खिलौने बेचने वाले राजस्थान के परिवार का वह बच्चा था। वह खेलते-खेलते मैनहोल में गिर गया।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-56 स्थित आईएफसी चौक पर एक परिवार खिलौने बेचता है। रोजाना की तरह सोमवार को भी परिवार के सदस्य खिलौने बेच रहे थे। पास में ही उनका ढाई साल का बच्चा भी खेल रहा था। उस जगह पर एक सीवरेज का मैनहोल खुला था। खेलते-खेलते वह उसमें गिर गया। इससे पहले कि उसके माता-पिता कुछ कर पाते, बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की पहचान दिलराज के रूप में हुई है। उसके पिता दिलराज व मां वहां पर खिलौने एवं फूल बेचकर परिवार का पेट पालते हैं। दिलराज राजस्थान के टोंक जिले का रहने वाला है।
(Udaipur Kiran)
