-ठगी की राशि अलग-अलग खातों में की गई ट्रांसफर
गुरुग्राम, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । यहां एक महिला से टेलीग्राफ पर वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 2.46 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। ठगी की राशि को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिया गया। पटौदी थाना क्षेत्र के गांव छिल्लरकी की रहने वाली पीडि़ता ने साइबर थाना मानेसर में शिकायत दर्ज कराई है।
पीडि़त महिला अरुणा ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि 23 जुलाई 2025 को उसकी टेलीग्राम पर एक आदमी से बात हुई। महेश अनुमुला के नाम से टेलीग्राफ पर उसकी आईडी थी। उसने खुद को किसी कंपनी से संबंधित बताया और उसे वर्क फ्रॉम होम करने के लिए टास्क की बात कही। पहले तो उसने कुछ छोटे टास्क दिए। इसके बाद वह हर टास्क के लिए रुपये जमा करवाने की बात कहता रहा। अरुणा के मुताबिक 23 जुलाई से एक अगस्त 2025 तक अलग-अलग दिन में दो लाख 46 हजार रुपये की राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवाई। इसके बाद उसने अन्य कई टेलीग्राम आईडी के माध्यम से उससे संपर्क किया। उसे कहा कि जब तक वह और रुपये नहीं भेजेंगीं तब तक उसकी जमा की गई राशि को वापस नहीं किया जाएगा। पीडि़ता को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने साइबर क्राइम थाना मानेसर में शिकायत दर्ज कराई। थाना साइबर मानेसर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की। मुख्य सिपाही मनीष कुमार ने इस मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
(Udaipur Kiran)
