CRIME

युवक की हत्या करने वाले दो आरोप‍ित चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोप‍ित

रायपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । खम्हारडीह इलाके के भवानी नगर में एक युवक की हत्या करने वाले दो आरोप‍ितों को पुलिस ने घटना के चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आज रव‍िवार को गिरफ्तार आरोप‍ितों में राहुल यादव उर्फ दादू, ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश उर्फ साधू निवासी भवानी नगर थाना खम्हारडीह रायपुर है। दोनों आरोप‍ित रिश्ते में सगे भाई है। आरोपिताें के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 164/25 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

खम्हारडीह थाना प्रभारी वासुदेव परगनिहा ने जानकारी देते हुए बताया क‍ि, भवानी नगर खम्हारडीह निवासी ललित राव ने बीते 19 जुलाई शन‍िवार को रिपोर्ट दर्ज कराया कि, उसके पुत्र सुनील राव को मोहल्ले के राहुल यादव व ओम प्रकाश यादव ने पुराने विवाद को लेकर रॉड व कुल्हाडी से मारकर हत्‍या कर दी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपितों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 164/25 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुये थाना खम्हारडीह पुलिस की टीम द्वारा आरोपिताें की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा रेड कार्यवाही कर घटना के चंद घंटो के भीतर आरोप‍ित राहुल यादव एवं ओम प्रकाश को पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपितों द्वारा हत्या की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।

आरोप‍ित राहुल यादव उर्फ दादू एवं ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश उर्फ साधू रिश्ते में सगे भाई है। आरोपियान एवं मृतक एक-दूसरे से परिचित है। आरोपितों के घर में उनकी अनुपस्थिति के दौरान मृतक सुनील राव आरोपितों के घर अन्य सदस्यों से मिलने जाता था, कि आरोप‍ितगण अपनी अनुपस्थिति में उसे अपने घर आने से मना करते थे, किंतु मृतक लगातार उनके घर आता – जाता था। इसी बात को लेकर दोनों भाईयों ने दिनांक घटना को सुनील राव की हत्या की घटना को अंजाम दिया था। आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त रॉड एवं कुल्हाड़ी जब्‍त कर आरोपितों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top