
जौनपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जाैनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित महंगुपुर में शनिवार को एक युवती से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वांछित दाे अभियुक्ताें काे पुलिस ने मंगलवार काे गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि घटना के कुछ घंटाें बाद परिवार से तहरीर प्राप्त करके तीन लाेगाें के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। घटना को अंजाम देने वाले आरोपिताें में जाैनपुर के ताड़तल्ला चहारशू निवासी वारिस अली खां, जफराबाद के बिहराेजपुर निवासी सतीश कुशार माैर्या शामिल है। इन दाेनाें काे बड़ागर चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। इन सभी काे न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। एक आराेपित फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। ये लाेग युवती काे बहला-फुसलाकर मऊ जनपद से यहां लाये थे। युवती की साेशल मीडिया में चेटिंग के जरिए इन युवकाें से मुलाकात हुई थी। —————-
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव