-आरोपियों के कब्जा से चोरी हुई तीन बाइक व एक स्कूटी बरामद
गुरुग्राम, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाइक चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है। उनसे पूछताछ में वाहन चोरी के चार मामले भी सुलझे हैं। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपियों के कब्जा से चोरी हुई तीन बाइक व एक स्कूटी बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार 18 जुलाई 2025 को एक व्यक्ति ने सेक्टर-9ए पुलिस थाना में शिकायत दी थी, जिसमें कहा था कि 16/17 जुलाई 2025 को लक्ष्मण विहार गुरुग्राम से किसी अज्ञात द्वारा उसकी बाइक चोरी कर ली गई। इस शिकायत पर थाना में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-39 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को सुभाष चौक के नजदीक से काबू किया। आरोपियों की पहचान विजय व धर्मी निवासी गांव चैनपुरा, जिला करौली (राजस्थान) के रूप में हुई है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में जिला गुरुग्राम से चोरी करने की तीन अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपी रात को रेकी करके बाईक चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते थे।
(Udaipur Kiran)
