
पानीपत, 28 जून (Udaipur Kiran) । पानीपत के खुखराना गांव में शराब ठेके पर मारपीट कर लूट करने वाले दो आरोपियों को शुक्रवार देर शाम शौदापुर के नजदीक मिलन गार्डन के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान नारा गांव निवासी सुमित व साहिल के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने गांव नारा निवासी अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर शराब ठेके पर लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिया था।
उन दोनों ने शराब पार्टी करने के लिए फरार अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने व लूटी गई नगदी बरामद करने का प्रयास करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
