Haryana

पानीपत में जेब काटने वाले गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, 30 हजार बरामद

पानीपत पुलिस गिरफ्त में चोरी के आरोपी

पानीपत, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पानीपत सीआईए टू पुलिस टीम ने मतलौडा में तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों की जेब काटने वाले गिरोह के और दो आरोपियों को गुरुवार की रात को जीटी रोड अनाज मंडी मोड़ से गिरफतार किया। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि आरोपियों ने तिरंगा यात्रा के दौरान 7 लोगों की जेब से कुल 66 हजार 400 रूपए चोरी करने बारे स्वीकारा।

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया चोरी की नगदी में से उन दोनों के हिस्से में 44 हजार रूपए आए थे। दोनों आरोपियों ने कुछ पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 30 हजार रूपए बरामद किए। मामले में पहले गिरफतार हो चुके आरोपी अजय उर्फ बंटी के कब्जे से 10 हजार रूपए बरामद कर आरोपी को जेल भेजा जा चुका है। शुक्रवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top