
पानीपत, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पानीपत सीआईए थ्री पुलिस टीम ने कवि गांव निवासी विकास उर्फ विक्की की हत्या मामले में रविवार की रात को दो आरोपियों को मतलौडा में बाईपास जोसी रोड़ से गिरफ्तार किया है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मामले में नामजद फरार साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया 9 अक्तूबर को मतलौडा अनाज मंडी में दुकान के उपर बने कमरें में दोनों पक्षों का पंचायत के दौरान झगड़ा हो गया था। पूछताछ में आरोपी गुरजीत ने बताया इसी दौरान उसने वहा पड़ी परखी (जीरी चेक करने की) उठाकर विकास उर्फ विक्की पर दो तीन वार कर दिए और वारदात को अंजाम देकर वह फरार हो गए थे।
बाद में इलाज के दौरान विकास उर्फ विक्की की मौत हो गई थी। पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को न्यायायल में पेश किया जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही फरार आरोपियों के ठीकानों का पता कर काबू करने का प्रयास करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा