
धमतरी, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । धमतरी पुलिस ने तीव्र कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालक के अपहरण और मारपीट के मामले में मात्र 24 घंटे के भीतर दो आरोपिताें को गिरफ्तार कर आज गुरुवार काे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई चौकी बिरेझर, थाना कुरूद पुलिस की तत्परता से संभव हो सकी।
मामले में गिरफ्तार आरोपित मोतीलाल बघेल उर्फ बल्ला (24 वर्ष) और सागर कुमार बघेल (20 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम पटेवा, जिला रायपुर हैं। पुलिस के अनुसार सात अक्टूबर की रात आरोपिताें ने ग्राम संकरी निवासी एक नाबालिग बालक का इको वाहन से अपहरण किया और लोहे के चूड़ा से उसकी पिटाई की। बाद में बालक को अगले दिन संकरी पुल के पास छोड़ दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और दोनों आरोपितों को ग्राम गोजी क्षेत्र से वाहन सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इको वाहन और लोहे का चूड़ा जब्त कर लिया है। आरोपितों के विरुद्ध दंड की विभिन्न धाराओं बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। धमतरी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
