Haryana

सोनीपत में अवैध हथियार के दो आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत: अवैध हथियार मामले में गिरफ्तार राहुल और चांद

सोनीपत, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले की क्राइम यूनिट खरखौदा पुलिस ने अवैध हथियार की घटना

में संलिप्त आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया और

आदेशानुसार जेल भेजा। गिरफ्तार आरोपी राहुल निवासी फरमाना, सोनीपत है। जानकारी अनुसार 25 अगस्त 2025 को क्राइम यूनिट खरखौदा की टीम

सहायक उप निरीक्षक राजीव के नेतृत्व में गांव सिसाना के पास गश्त पर थी। इसी दौरान

सूचना मिली कि राहुल अवैध पिस्तौल के साथ गांव सिलाना के गोरड़ मोड़ पर मौजूद है।

पुलिस

ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वहां पहुंचकर आरोपी को दबोचा। तलाशी में उसके लोवर से

.32 बोर का देशी पिस्तौल और मैगजीन से दो जिंदा राउंड बरामद हुए। आरोपी के पास कोई

लाइसेंस नहीं था। मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया

गया। क्राइम यूनिट खरखौदा की अनुसंधान टीम ने आरोपी राहुल को न्यायालय में पेश किया,

जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

इसी तरह, जिले की क्राइम यूनिट सेक्टर 27 पुलिस ने अवैध हथियार

मामले के एक अन्य आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जेल भेजा। गिरफ्तार आरोपी

चांद उर्फ चंदा निवासी बीधल, सोनीपत है। मामला एक जुलाई 2025 का है, जब पुलिस को सूचना

मिली थी कि प्रमोद उर्फ पठान निवासी मछोला अवैध पिस्तौल लेकर झरोंठ फ्लाईओवर के पास

खड़ा है। कार्रवाई में पुलिस ने उसे दबोचकर 315 बोर का पिस्तौल और एक जिंदा राउंड बरामद

किया था। जांच में सामने आया कि यह हथियार चांद उर्फ चंदा ने उपलब्ध करवाया था। अनुसंधान

टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी चांद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां

से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top