-गिरोह ने फरीदाबाद व राजस्थान में भी की वारदातें
रेवाड़ी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में घर में घुसकर ननद-भाभी के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने और सोना लूटने के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फरीदाबाद और राजस्थान में भी ऐसी ही वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। डीएसपी डॉ.रविंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि घर में घुसकर ननद-भाभी के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाने और सोना लूटने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें महेंद्रगढ़ के गागड़वास गांव निवासी संजू व राजस्थान का रामबाबू शामिल है।
आरोपियों पर पहले भी रेप, छेड़छाड़ और आर्म्स एक्ट में मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि संजू के खिलाफ रेप व छेड़छाड़ के दो मामले दर्ज मिले। पुलिस ने संजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने राजस्थान के रामबाबू के बारे में बताया। इसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। रामबाबू पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है। इनका पांच लोगों का गिरोह है। बाकी आरोपी फरीदाबाद और राजस्थान के रहने वाले हैं।
डीएसपी डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने फरीदाबाद के छायशा थाना एरिया में भी 29 मई को बावरिया समाज के एक परिवार को भी इसी प्रकार से दुराचार के बाद लूटा था। इसके बाद 29 जून को राजस्थान में चुरू जिले के राजगढ़ में भी आरोपियों ने इसी प्रकार से एक परिवार की महिलाओं को निशाना बनाते हुए दुराचार किया और सामान लूटा था। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में वारदात करने के बाद आरोपी राजस्थान भाग गए थे। वहां से फरीदाबाद में आकर वारदात की। इसके बाद फिर ये राजस्थान गए और वहां जाकर वारदात की। उन्होंने कहा कि गिरोह में शामिल बाकि तीन आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
