CRIME

40 लाख की साइबर ठगी के दाे आराेपित गिरफ्तार, 25 लाख बरामद

फर्रुखाबाद 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । थाना साइबर क्राइम फतेहगढ़ क्षेत्र में हुई रिटायर्ड फौजी के साथ 40 लाख रुपये की साइबर ठगी का खुलासा करते हुए 2 शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया। ठगों के पास से 25 लाख रुपये नगद, 06 मोबाइल ,10 सिम व 22 एटीएम कार्ड तथा 01 ऑडी कार कीमत लगभग 40 लाख रुपये की बरामद हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों साइबर ठग जिला मुरादाबाद के रहने वाले हैं ।यह पेट्रोल पंप के रजिस्ट्रेशन के नाम पर ऊंची रकम लेकर साइबर ठगी करते थे । इन्हें आज मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है । पकड़े गए ठग ने अपना नाम जुबैद आलम पुत्र जाबिर अंसारी निवासी बिलारी थाना बिलारी जिला मुरादाबाद तथा दूसरे ने कादिर पुत्र शरीफ निवासी करुला अनवर नगर मुरादाबाद बताया है ।दोनों शातिर ठगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को सूचना मिली की साइबर ठग जिले की सीमा में मौजूद है। इस पर उन्होंने अपनी टीम के साथ छापा मारा और दोनों को एक पेट्रोल पंप पर बैठे हुए गिरफ्तार कर लिया । एएसपी ने बताया कि यह दोनों शातिर साइबर क्राइम करने में कई बार जेल जा चुके हैं । उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar

Most Popular

To Top