CRIME

पार्सल डिलीवरी के नाम पर फ्रॉड करने वाले दाे अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में फिराेजाबाद जिले की साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम ने सोमवार को डिलीवरी कम्पनियों के एजेंट बनकर पार्सल डिलीवरी के नाम पर फ्रॉड करने वाले दाे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्त अभी तक विभिन्न राज्यों में हजारों लोगों को करोड़ों रुपये का चपत लगा चुके हैं।

थाना प्रभारी साइबर क्राइम राजेश सिंह ने बताया कि डिलीवरी कम्पनियों के एजेंट बनकर पार्सल डिलीवरी के नाम पर फ्रॉड करने वालाें की तमाम शिकायतें मिल रही थीं। इसे संज्ञान में लेकर साइबर क्राइम ने फर्रुखाबाद के कमालुद्दीनपुर निवासी भीम और ग्राम नगलाधीर निवासी अंकित काे गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद हुए।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध एनसीआरपी पोर्टल पर लगभग 24 शिकायतें पंजीकृत हैं। अभियुक्तों ने बताया है कि वह लोग जस्ट डायल वेबसाइट पर फर्जी फर्म बना कर डिलीवरी कम्पनियों से ग्राहकों का डेटा प्राप्त करते हैं। उसके बाद कम्पनियों के एजेंट बन कर ग्राहकों को कॉल करते और उनसे पार्सल का रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लेते है। इसके बाद ग्राहकों का मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर देते हैं। वाे लाेग लगभग 02 वर्षों से पार्सल के नाम पर ठगी का काम कर रहे है और अब तक करीब 1500 लोगों से ठगी कर चुके हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा है।

————–

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़