Haryana

पानीपत में हथियार समेत दो आरोपी काबू

पुलिस हिरासत में अपहरण कर्ता

पानीपत, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस टीम ने आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को काबू किया है। पुलिस ने बदमाशों को हथवाला से आटा गांव के रोड़ पर नाकाबंदी कर काबू किया। आरोपियों से एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपियों ने फिरौती मांगने के लिए बीती 12 अगस्त को माडल टाउन में सैर पर निकले एक व्यापारी के अपहरण का प्रयास किया था।

उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने शनिवार को बताया कि पुलिस की टीम शुक्रवार की रात हथवाला गांव में आटा मोड़ पर थी। टीम को सूचना मिली की एक बगैर नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो युवक अवैध हथियारों से लैस होकर गांव आटा से हथवाला की और आ रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत हथवाला से आटा रोड पर नाकाबंदी शुरू कर दी।

कुछ देर पश्चात गांव आटा की और से दो युवक एक बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक को रोकने का इसारा किया। युवकों ने पुलिस को देख बाइक को और तेज भगाने का प्रयास किया और असंतुलन होकर बाइक सहित रोड़ पर गिर गए। पुलिस ने दोनों युवकों को मौके पर ही काबू किया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान प्रमोद निवासी सौंधापुर व पिंकेश उर्फ राजा निवासी मिढकाली मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी प्रमोद की पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल 315 बौर व आरोपी पिंकेश की पेंट की जेब से 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो लोडेड मिला। पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों के गहनता से पूछताछ करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top