-26 अगस्त की आधी रात को पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों को दिए थे हथियार
-पुलिस मुठभेड़ में काबू किए गए थे पांच आरोपी, चार को लगी थी पुलिस की गोली
गुरुग्राम, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग व रोहित शौकीन हत्याकांड में पुलिस मुठभेड़ मेें पकड़े गए आरोपियों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग के लिए हथियार उपलब्ध कराने के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। बता दें कि बीती 26 अगस्त की आधी रात को सवा 12 बजे पटौदी रोड पर वजीरपुर गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में पांच आरोपी पकड़े गए थे। जिनमें से चार को पुलिस की गोली लगी थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि एक आरोपी जींद जिला का है और दूसरा दिल्ली का रहने वाला है।
अपराध शाखा सेक्टर-40 की पुलिस टीम ने इन आरोपियों को दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र से काबू किया है। आरोपियों की पहचान सुदीप निवासी बख्ताखेड़ा खंड जुलाना जिला जींद तथा शक्ति निवासी गोपालपुर (दिल्ली) के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उनके साथियों ने सिंगर राहुल फजीलपुरिया पर फायरिंग और रोहित शौकीन की हत्या करने के साथ-साथ 26 अगस्त की रात को पुलिस पर जिन हथियारों से फायरिंग की थी, वे हथियार उन्होंने ही उपलब्ध कराए थे। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुुमार के अनुसार आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल से पता चला है कि आरोपी सुदीप के खिलाफ जिला जींद में अवैध हथियार रखने/उपलब्ध कराने के तीन केस दर्ज हैं। गहनता से पूछताछ के लिए आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
बता दें कि रोहित शौकीन हत्याकांड व सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के आरोपियों विनोद उर्फ राजा, शुभम उर्फ काला, आशीष उर्फ आशु व गौतम उर्फ गोगी के साथ मंगलवार की आधी रात को अपराध शाखा सेक्टर-31, मानेसर, सेक्टर 43 गुरुग्राम व एसटीएफ के साथ पटौदी रोड स्थित वजीरपुर गांव के पास मुठभेड़ हो गई थी। एक किलोमीटर तक भागे बदमाशों को पुलिस की टीमों ने दबोच लिया था। मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गोली लगी थी। पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस टीमों पर गोलियां चलाई। इस दौरान कुल 18 राउंड फायर किए गए थे।
(Udaipur Kiran)
