Madhya Pradesh

आगरमालवा : 253 किलो गांजे के साथ दो आरोपित गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ का माल जब्‍त

आगरमालवा, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के आगर मालवा पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से 253 किलो गांजे सहित एक करोड़ बहोत्तर लाख का मश्रुका जप्त

करने में सफलता हांसिल की है।

आगर मालवा पुलिस अधीक्षक ने गुरूवार को बताया कि जिले की बड़ौद पुलिस

को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम खजूरीजोड़ पर खड़े एक ट्रक में अवैध गांजा भरा हुआ

है। सूचना मिलने पर बड़ौर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए शंका के आधार पर ट्रक को रोककर तलाशी लेने पर 50 पैकेट एवं एक थैली में

भरा हुआ कुल 253 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया। ड्राइवर एवं क्लीनर से की गई पूछताछ में दोनो आरोपितों ने गांजा परिवहन करना स्वीकार किया।

दोनो आरोपितों सुरेश सिंह सौंधिया पुत्र गुमानसिंह सौंधिया निवासी ग्राम मालाखेड़ा पुलिस थाना ताल जिला

रतलाम तथा बद्रीलाल ओढ़ पुत्र मांगीलाल ओढ़ निवासी ग्राम बोरखेडी पुलिस थाना गरोठ जिला

मंदसौर को गिरफ्तार कर बड़ौद पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 161/25 भादवि की धारा

8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। दोनों आरोपियों से अवैध

मादक पदार्थ गांजा के परिवहन, संग्रहण एवं क्रय विक्रय के संबंध में पूछताछ की जा रही

है।

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा

Most Popular

To Top